Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal-कोरोना में लोगो को मदद के लिए एक मुट्ठी चावल दान अभियान की शुरुआत।




न्यूज़ डेस्क(राज टाइम्स)


पत्रकारिता के साथ समाजसेवा की मिसाल पेश कर रहे विराटनगर से संचालित लाइव नेपाल ऑनलाइन टेलीविजन के पत्रकार सोनु दास। कोरोना वायरस के लगातर बढ़ते प्रकोप के बीच रोजगार गंवा चुके ऐसे दर्जनों परिवार तक राहत पहुचाने का कार्य कर रहे पत्रकार सोनु दास की टीम के द्वारा सीमित संसाधनों के बीच कोरोना से खुद जूझ रहे पत्रकार सोनु दास के द्वारा किये जा रहे यह कार्य सरकारी तंत्र के दावे को आईना तो दिखाता ही है साथ ही राजनीतिक दल के अगुवा के हवा हवाई दावे का भी पोल खोल कर रख देता है ।
इन कोरोना वॉरियर्स पत्रकार के इस कार्य ने समाज को एक नई दिशा दिखाई है। जो अपनी जान को जोखिम में डाल कर पल-पल की सही खबर जनता तक पहुंचा तो रहे ही हैं लेकिन अगर खबरों के संकलन के दौर में अगर कोई पीड़ित परिवार मिल जाते है तो मदद के लिए भी नही चूकते ।कोरोना के कहर से जूझ रहे ऐसे परिवार के मदद लिए लाइव नेपाल के संचालक पत्रकार सोनु दास के द्वारा एक मुट्ठी चावल दान अभियान की सुरुवात किया जो अत्यंत ही सहरानीय कदम है।
इस मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार दिन-रात क्षेत्रों में घुम कर पल-पल की ख़बर से सभी को अवगत तो करवा ही रहे हैं साथ ही ऐसे परिवार को भी चिन्हित कर मदद भी पहुचा रहे है।
साथ ही लोगों को कोरोना से बचने, प्रशासन का सहयोग करने तथा लॉकडाउन के आदेश का पालन करने हेतु जागरूक भी किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं