Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal -24 घंटे में नए प्रधानमन्त्री नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति ने संसद सदस्य से किया आह्वान



काठमांडू(AIJC)


नेपाल के राजनीति में फिर से एक नया मोड़ आ गया है ।गुरुवार को राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी  के द्वारा नया प्रधानमन्त्री नियुक्ति के लिए संसद सदस्यों से आग्रह किया है।
राष्ट्रपति भण्डारी के द्वारा नेपाल के संविधान की धारा  के  उपधारा (5) के अनुसार नया प्रधानमन्त्री नियुक्ति के लिए आह्वान की है। 
नया प्रधानमन्त्री नियुक्ति के लिए  राष्ट्रपति भण्डारी के द्वारा शुक्रवार  21मई के संध्या 5 बजे तक का समय डित गया है। राष्ट्रपति के कार्यालय के सहायक प्रवक्ता केशवप्रसाद घिमिरे के द्वारा  जारी  किये गए विज्ञप्ति में उल्लेख है कि “नेपाल के संविधान के धारा 76 के  उपधारा (5) के अनुसार प्रधानमन्त्री नियुक्ति के लिए शुक्रवार के संध्या 5 बजे तक संसद में विश्‍वासमत प्राप्त करने का  आधार प्रस्तुत करने के लिये नेपाल के संविधान के धारा 76 के उपधारा (2) के अनुसार  प्रतिनिधि सभा के सदस्य को आह्वान किया है।
बीते दिनों प्रधानमंत्री ओली ने विश्वास मत लेते हुए पुनः प्रधानमंत्री में नियुक्त हुए थे संवेधानिक ब्यवस्था के अनुरूप तीस दिन के अंदर प्रधानमंत्री ओली को बहुमत साबित करना था ।वही अब प्रतिनिधि सभा में विश्वास के मत नही होने का कारण दिखाते हुए  प्रधानमन्त्री ओली के द्वारा नया सरकार गठन के लिए राष्ट्रपति से आग्रह किया था । प्रधानमन्त्री ओली के द्वारा संविधान की धारा 76 के उपधारा (4) के अनुसार तीस  दिन के अंदर प्रतिनिधि सभा से विश्‍वास मत प्राप्त करना था लेकिन हाल के समय मे विकसित राजनीतिक परिस्थिति में संविधान के धारा 76 के उपधारा (3) के अनुसार मौजुदा सरकार को विश्‍वासमत प्राप्त होने में दोहरी  राजनीतिक आधार नही दिखने की बात राष्ट्रपति को कही गयी है ।
प्रधानमन्त्री ओली के द्वारा राष्ट्रपति को दिए गए पत्र में कहा गया है कि देश को संसय की राजनीति में रखना उचित नहीं होगा।

कोई टिप्पणी नहीं