Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar / सुपौल - करोना जांच दल पर मरीज और उसके परिजनों ने की गालीगलौज व मारपीट, गाड़ी पर की पत्थरबाजी

 नर्सो ने किया कार्रवाई की मांग, कोविड कार्य का किया बहिष्कार 

आश नारायण मिश्रा / बीरपुर(सुपौल)।  हृदयनगर वार्ड 02 में कोरोना संक्रमित मरीज की जांच करने गए मेडिकल टीम में शामिल एएनएम पर मरीज और उसके परिजनों ने गालीगलौज और मारपीट की। जांच टीम में शामिल एएनएम आरती कुमारी, अनुराधा कुमारी, बबीता देवी ने बताया कि वेलोग इस महामारी में अपनी जान की परवाह किये बिना अपने परिवार से दूर मरीजों की देखभाल कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार को हृदयनगर वार्ड 02 में करोना संक्रमित मरीज की जांच की तो उसके परिजन ने मास्क, दवा, सेनेटाइजर इत्यादि की मांग करने लगे। उन लोगों का कहना था कि आपलोग सिर्फ जांच कर चले जाते है जबकि  एक मरीज के नाम पर ढेर लाख रुपया आता है जो आपलोग खा जाते है। उसके बाद वे लोग गालीगलौज ,मारपीट के साथ गाड़ी पर पथराव करने लगे।  मौके पर थाना और बीडीओ के पहुचने पर स्वास्थ्य कर्मियों को बचाया गया हमलोगों ने बसंतपुर चिकित्सा  पदाधिकारी डॉ अर्जुन चैधरी, बसंतपुर आरडीओ देवानन्द कुमार सिंह से एएनएम की सुरक्षा की मांग के साथ ही दोषी पर करवाई करने की मांग की है जब तक हमारी मांगो पर विचार नहीं होगा तबतक हमलोग कार्य का बहिष्कार करेंगे

वहीं संक्रमित मरीज समोल गुप्ता, उसके भाई संतोष गुप्ता ने घटना के बारे में बताया कि बरसात हो रही थी और वे लोग हमें सड़क पर बुला रहे थे। मैं 12 तारीख से करोना से पीड़ित हू ये लोग आकर खाली जांच कर चले जाते है। दवा, मास्क, सेनिटाइजर इत्यादि कुछ भी नही देते है। इस बात को लेकर कहासुनी हुई। पत्थरवाजी कि बात निराधार है।

इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चैधरी,ने बताया कि विषम परिस्थितियों में हमारी मेडिकल टीम काम करती है। इस तरह की घटना से उनका मनोबल कमजोर होता हैं। आरडीओ बसंतपुर देवानन्द कुमार सिंह ने बताया कि हर कोरोना वैरियर को पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। घटना से सम्बंधित जांच की जा रही है। आवश्यकता होने पर दोषी के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं