आश नारायण मिश्रा / वीरपुर(सुपौल)।
कोशी पूर्वी तटबंध पर
नदी का दवाब काफी अधिक रहने के कारण बाढ़ अवधि में तटबंध में दरार पड़ने की आशंका
बनी रहती है जिससे भारी जानमाल की क्षति होने का अंदेशा बना रहता है। विभाग ने
अपने पिछले साल के अनुभव से सीख लेते हुए तटबन्ध के सुदृढ़ीकरण के लिए कई ठोस कदम
उठाए जिससे बाढ़ अवधि में तबन्ध पर कटाव नही हो सके। बाढ़ पूर्व सुरक्षात्मक का जायजा लेते एसडीएम और अभियंता
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम कुमार
सतेंद्र यादव,अनुमंडल दण्डाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बुधवार
को कोशी पश्चिमी तटबन्ध के नेपाल प्रभाग बिंदू 2.90, 3.55, 5.32, 9.18, डलवा, कुनौली में कराये जा रहे बाढ़
सुरक्षात्मक कार्य का जायजा लिया। कार्यपालक अभियंता कुनौली अवधेश कुमार,
हेडवर्क्स कार्यपालक अभियंता बिजय कुमार
सिंह ने बताया कि पिछले साल डलवा में नदी का काफी दबाब था इसलिए तबन्ध को तीन लेयर
बोल्डर करेटिंग , परकोपैन का कार्य कराया गया जिससे बाढ़ अवधि में नदी से तटबन्ध पर कोई खतरा नही हो सके।
मौके पर अवर प्रमंडल पदाधिकारी हेडवर्क्स बिजय
चौधरी, कुनौली अवर प्रमंडल पदाधिकारी गौतम कुमार, विद्या
शंकर वर्मा, नवीन कुमार, कनीय अभियंता
कुनौली पवन कुमार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं