जाप प्रवक्ता सुभाष यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लोग परेशान हैं। कई लोगों की इस वैश्विक महामारी से जाने जा रही है। कई अब भी इससे जुझ रहे हैं। ऐसे में यदि कोई घर से निकलकर जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है तो यह बात सरकार को नागवार गुजर रही है।
बिहार में सरकारी सिस्टम फेल है और आम जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। पप्पू यादव दिन रात लोगों की मदद कर रहे हैं।पप्पू यादव ने गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज की कुव्यवस्था को भी उजागर किया। सारण के सांसद के पास छिपाकर रखे गये एंबुलेंस का मामला उठाया तो उल्टे पप्पू यादव पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। जाप इसे बर्दास्त नहीं करेगा। यदि उन्हें रिहा नहीं किया गया तो वे लोग लॉकडाउन का नियम तोड़ देंगे और आंदोलन को विवश होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं