बिराटनगर(राज टाइम्स)
ने.क.पा (एमाले) निकट युवा संघ नेपाल के द्वारा मोरंग जिला कमेटी का घोषणा किया गया है।
बुधवार की रात्रि आयोजित एक बैठक में युवा संघ नेपाल के केन्द्रिय कमेटी के द्वारा उक्त घोषणा किया गया है । जिसके अंतर्गत युवा संघ नेपाल मोरंग के अध्यक्ष पद में प्रेमराज भारती , उपाध्यक्ष में संजय विक व भाईटीका भट्टराई के नामों की घोषणा की गई है।वही सचीव के पद में संगम चौधरी , सह-सचीव में देवी लिम्बु, राज थापा मगर, रंजना अधिकारी, भोजराज शर्मा कट्टेल व संजय चौधरी के नामों की घोषणा की गई है । वही कोषाध्यक्ष में समीर आचार्य सहित 251 सदस्यीय जिला कमेटी बनी है।
कोई टिप्पणी नहीं