Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल - कोरोना पर आस्था की विजय, बाबापीठ कालीधाम में मनाया गया रोगनाशनी मां बगलामुखी जयंती

सुपौल (राज टाइम्स) । कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी अपनी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। एक ओर स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहें हैं, तो पुलिसकर्मी कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने में लगे है। आम लोग घरों मे रहकर अपना सहयोग दे रहे हैं तो  वहीं सुपौल जिला अंतर्गत बाबापीठ कालीधाम कर्णपुर में पूज्य गुरुदेव शिवाचार्य पंडित जिवेशवर मिश्र के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए ब्रह्मास्त्र धारणी रोगनाशनी मां पीतांबरा बगलामुखी, बटुक भैरव एवं महामृत्युंजय मंत्र से निरंतर हवन किया जा रहा है। 

पूज्य गुरुदेव पंडित जीवेश्वर मिश्र के मार्गदर्शन एवम सानिध्य में बाबापीठ काली धाम कर्णपुर, सिद्ध विद्यापीठ गलमा धाम, सदाशिव शिव धाम बेनीपुर, रहुआ, दरभंगा, मुंबई, नोएडा, भोपाल, नागपुर, ग्वालियर, हरियाणा और अनेक स्थानों पर भी सैकड़ों साधकों के द्वारा जप एवं हवन किया जा रहा है

यह हवन अमावस्या 11 मई  से लेकर वैशाख पूर्णिमा 26 मई तक निरंतर चलेगा। आज बैशाख शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि में मां बगलामुखी के जयंती के अवसर पर बाबापीठ काली धाम कर्णपुर में विशेष रुप से मां बगलामुखी बटुक भैरव एवं महामृत्युंजय का पूजन एवं हवन किया गया, साधक सुबोध पाठक ने बताया कि गुरुदेव के मार्गदर्शन में चल रहे हवन से कोरोना काफी कमजोर हुआ है और अनुष्ठान के संपूर्ण होने पर कोरोना महामारी लगभग नियंत्रण में आ जाएगा। इस अनुष्ठान में भाग लेने वाले साधक मिथिलेश पाठक, सुबोध पाठक, भगवान जी पाठक, वीरेंद्र चौधरी, संजय झा एवं अन्य भक्त शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं