सुपौल (राज टाइम्स) । कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी अपनी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। एक ओर स्वास्थ्यकर्मी मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहें हैं, तो पुलिसकर्मी कोरोना गाईड लाईन का पालन करवाने में लगे है। आम लोग घरों मे रहकर अपना सहयोग दे रहे हैं तो वहीं सुपौल जिला अंतर्गत बाबापीठ कालीधाम कर्णपुर में पूज्य गुरुदेव शिवाचार्य पंडित जिवेशवर मिश्र के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए ब्रह्मास्त्र धारणी रोगनाशनी मां पीतांबरा बगलामुखी, बटुक भैरव एवं महामृत्युंजय मंत्र से निरंतर हवन किया जा रहा है।
पूज्य गुरुदेव पंडित
जीवेश्वर मिश्र के मार्गदर्शन एवम सानिध्य में बाबापीठ काली धाम कर्णपुर, सिद्ध विद्यापीठ गलमा धाम, सदाशिव शिव धाम बेनीपुर, रहुआ, दरभंगा, मुंबई, नोएडा, भोपाल, नागपुर, ग्वालियर, हरियाणा और अनेक स्थानों पर भी सैकड़ों साधकों के द्वारा जप
एवं हवन किया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं