आश नारायण निश्रा/ वीरपुर (सुपौल)।
वीरपुर -भीमनगर में कोविड-19 के रोकथाम को लेकर विभिन्न मार्गो पर 6 बैरियर लगाया गया साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस बल को तैनात किए गया है। राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन की अवधि बढाये जाने के बाद जिला प्रशासन अब और सख्त हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वीरपुर अनुमंडल दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सुपौल के संयुक्त निर्देश के आलोक में वीरपुर और भीमनगर के विभिन्न मार्गों पर कुल 6 बैरियर लगाया गया है आवश्यकता पड़ने पर और बैरियर बढ़ाया जाएगा जिसमें वीरपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 106 दिग्धी पुल/झील के समीप, कुमार चौक वीरपुर, हहिया धार पुल, स्टेट हाईवे 91, प्रखंड कार्यालय बसंतपुर के समीप और भीमनगर ओपी क्षेत्र के एसबीआई बैंक भीमनगर के पास, भीमनगर चेकपोस्ट पर वेरियर लगाया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि इमरजेंसी
सेवा को छोड़कर बेवजह यत्रतत्र घूम रहे
लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोक डाउन का अगर पालन नहीं करते हैं वैसे लोगों
के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, नेपाल सीमा से सटे होने के कारण विशेष निगरानी रखी जाती है
और सघन जाच पड़ताल की जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं