![]() |
फोटो- निर्मली में एक छत पर नमाज़ अदा करते रोजेदार |
रामलखन प्रसाद / निर्मली (सुपौल)।
अनुमंडल मुख्यालय और क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम धर्मावलंबियों का महान पर्व ईद शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने अपने घरों में ईद का नमाज अदा किया। सामूहिक स्तर पर कहीं भी ईद का नमाज अदा नहीं किया गया। मस्जिद और ईदगाह प्रांगण में सार्वजनिक रूप से नमाज अदा करने पर पाबंदी लगा दी गई थी।
नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से सरकारी गाइडलाइन के तहत मुस्लिम धर्मावलंबियों को पहले से आगाह किया गया था। रोजेदारों ने भी कोरोना महामारी और प्रशासनिक निर्देश को मानते हुए अपने-अपने घरों में नमाज अदा किया। नमाज अदा करने वालों में मुख्य रूप से इमाम मो महबूब, हाजी मो उस्मान, शमीम अनवर,अख्तर, नसीम अनवर, तारिक अनवर,जफर,निजाम, आजाद,मो भट्टू, मो युसूफ, इमराम आदि प्रमुख हैं। अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे, बीडीओ राम विजय पंडित, सीओ मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी नमाज के अवसर पर चौकस दिखे।
कोई टिप्पणी नहीं