Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल- नेपाल से आये जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, वन विभाग ने नियंत्रित कर हाथियों को वापस भेजा नेपाल

 




आश नारायण मिश्रा/ वीरपुर (सुपौल)। शनिवार की सुबह नेपाल से आये चार जंगली हाथियों के झुंड ने बसंतपुर पंचायत के कई गांवों में उत्पात मचाया और किसानों के फसल को नष्ट कर दिया।


 उसी हाथी के झुंड से एक बच्चा बिछड़कर बसंतपुर पंचायत के चाणक्यपुरी मोहल्ले में घुस गया जहाँ उसने घण्टो उत्पात मचाते हुए एक गुमटी को उलटते हुए उसमें रखे सामान को तहस-नहस कर दिया।



चाणक्यपूरी निवासी संगीतज्ञ उमेश झा, बसंतपुर मुखिया प्रतिनिधि देव कृष्ण यादव ने बताया कि हर साल इस मौसम में चारे की तलाश में नेपाल से जंगली हाथियों का झुंड आता रहता है। जिससे हमलोगों के जानमाल और फसल का काफी नुकसान होता है।
वैसे वन विभाग ने भारत नेपाल सीमा पर हाथियों की रोकथाम के लिए हूटर मशीन लगाया है परंतु वह भी कारगर साबित नही हो रहा है। फोरेस्टर केके झा ने बताया कि मुझे लगभग चार बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच हाथियों को नियंत्रित कर नेपाल की ओर भेजने में सफलता पाई। 

  



कोई टिप्पणी नहीं