- मोबाइल पर करें संपर्क, 24 घंटे की जाएगी मदद
![]() |
डॉ नीलम वर्मा |
![]() |
डॉ बिनोद कुमार |
सुपौल (राज टाइम्स)।
आजकल कोरोना संक्रमण काल में जहां आम लोग संक्रमण व अन्य समस्याओं से परेशान हैं और प्रत्येक दिन सैकड़ों नये संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मृतकों की संख्या भी लगभग हर दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण अब लोगों में भय व चिंता का माहौल व्याप्त है। लेकिन ऐसी विकट परिस्थितियों में मानवता के कई ऐसे रक्षक हैं जो पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में निरूस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करने वाले लोगों में जिला मुख्यालय निवासी डॉ विनोद कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी डॉ नीलम कुमारी वर्मा का नाम शामिल है। इस चिकित्सक दंपत्ति कोरोना के इस संकट काल में संक्रमित मरीजों को ऑनलाइन सलाह देकर उनकी सहायता कर रहे हैं। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पदस्थापित डॉक्टर विनोद कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर नीलम वर्मा ने बताया कि संकट काल में पीडितों की सेवा करना मानवधर्म है। उन्होंने बताया कि मानव धर्म को निभाने के लिए ही कोरोना महामारी को लेकर इन दोनों चिकित्सक दंपति ने निर्णय लिया है कि वे कोरोना संक्रमितों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई भी संक्रमित व्यक्ति उनके मोबाइल नंबर 7842932805 एवं 9534883170 पर संपर्क कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं