अररिया (राज टाइम्स)
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया का एक वर्चुअल बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री अजीत रंजन ने किया। बैठक में बीएनएमयू पार्ट थर्ड 2020 का परिणाम नहीं जारी होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।इस अवसर पर परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने कहा कि मंडल विश्वविद्यालय की ओर से मई के प्रथम सप्ताह में परिणाम जारी करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि B.Ed प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि घोषित हो गई है। यदि बीएनएमयू के तृतीय खंड का परिणाम घोषित नहीं किया गया तो हजारों छात्र-छात्राएं B.Ed के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने से वंचित रह जाएगा। एमपी सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते छात्र छात्राएं वैसे ही मानसिक तनाव से गुजर रहा है, उस पर समय पर परिणाम नहीं निकलने के कारण उनका तनाव और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सत्र 17-18 ( बीएनएमयू) स्नातक प्रथम खंड के प्रमोटेड छात्रों का परिणाम प्रकाशित किया जाए ताकि वैसे छात्र स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा देकर परिणाम प्राप्त कर सकें।एमपी सिंह ने कहा कि यदि मंडल विश्वविद्यालय द्वारा 10 दिनों के अंदर परिणाम घोषित नहीं किया गया तो छात्र छात्राओं के हित के लिए परिषद को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जो कोरोना काल में परेशानी का कारण हो सकता है।बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति पायल, नगर मंत्री अजीत रंजन, गोविंद कुमार मंडल, आशीष झा, सागर कुमार झा, शिवम झा, मनीष विश्वास, प्रदीप ठाकुर, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं