लाल बहादूर यादव/ किशनपुर सुपौल (राज टाइम्स)।
![]() |
मृत शिक्षक का शव |
देल्ही पब्लिक स्कूल में इंग्लिश शिक्षक के रूप में कार्यरत बंगाल के किंगपोंग निवासी तेज प्रकाश क्षत्रि ने इलाज व देखरेख के अभाव में शनिवार को सदर अस्पताल सुपौल में दम तोड़ दिया । जानकारी अनुसार के पिछले 2 हफ्ते से बीमार चल रहे थे इस बीच 3 मई को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जो पॉजिटिव आया । जिसके बाद स्कूल संचालक पवन जायसवाल के निर्देश पर प्रिंसपल बसंत कुमार द्वारा उक्त बीमार शिक्षक को सदर अस्पताल सुपौल में भर्ती करा दिया गया। जहाँ देखरेख व ईलाज के अभाव में शनिवार की संध्या उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे एसडीएम मनीष कुमार ने मृत व्यक्ति के संदर्भ में आवश्यक पूछताछ कर लापरवाही बरतने वाले स्कूल संचालक व प्रिंसिपल के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।
कोई टिप्पणी नहीं