रिपोर्ट @ पवन शाह (क्राइम रिपोर्टर)
तस्करो के विरुद्ध मोरंग एसपी की कार्रवाई, नेपाल पुलिस ने एक तस्कर से 40 बोतल नशीली दवा को किया बरामद

विराटनगर के दरहिया व दक्षिण गेट के बीच सुगर
मिल गेट के आगे से नशीली दवाओं के प्रयोगकर्ता को जोगबनी के नशीली दवाओं के कारोबारी
के द्वारा सहज रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। लगभग सात सौ मीटर लम्बी खुली सीमा
के दरहिया व दक्षिण गेट के सामने टिकुलिया में एसएसबी के जवानों की कोई उपस्थिति
नही दिखती है जबकि नेपाल के तरफ भी इलाका
पुलिस कार्यालय रानी व नेपाल सशस्त्र पुलिस के
सुरक्षाकर्मी की संख्या न्युन रहने के
कारण नशीली दवाओं के कारोवारी को कारोबार में कोई परेशानी नही हो रही है ।
उक्त सात सौ मीटर लम्बे खुली सीमा के इलाके
में एक भी एसएसबी के जवान नही दिखते है जबकि ईलाका पुलिस कार्यालय रानी से एक
पुलिसकर्मी व नेपाल सशस्त्र पुलिस के तीन जवान की ड्यूटी लगाई गई है। इन
सुरक्षाकर्मी को नेपाल से भारत अनावश्यक रूप में जाने आने वालों को रोकने में ही
समय व्यतीत हो जाता है।
नशीली दवाओं के कारोबारियों व प्रयोगकर्ता का
नया तरीका
नशीली दवाओं के कारोबारी के द्वारा पुलिस को
चकमा देकर नशीली दवाओं के प्रयोगकर्ता के द्वारा भेजे गए पैसे के बदले प्लास्टिक
के झोला के अन्दर नशीली दवा को व वापशी के पैसा डाल कर पत्थर सहित नेपाल की ओर
फेका जाता है। इस बात का खुलासा बुधवार को दिन भर जिला पुलिस कार्यालय मोरंग से
सिविल में भेजे गए अनुसंधान अधिकारियों के द्वारा चलाये गए ऑपरेशन से हुआ। जिसमे
कई नशीली दवाओं के साथ प्रयोगकर्ता को मौके से पकड़ा गया।
असामाजिक तत्व का नेपाल से भारत आना जाना
सुरक्षा के लिये चुनौती
इन इलाकों में न ही कोई सरकारी कार्यालय न ही
किसानों की खेती फिर भी दैनिक दर्जनों नए चेहरे दिखने से सीमा सुरक्षा को लेकर भी
सवाल उठने लगे है। नेपाल सीमा से भारत मुख्य रूप से इन स्थानों से प्रवेश कर नशीली
दवाओं के सेवनकर्ता हुलास चौक व पुलिस ट्रेनिंग केन्द्र के पीछे के सड़क, दरहिया
के रास्ते से भारत प्रवेश के पॉइंट पर एसएसबी की उपस्थिति नही होने पर नशीली दवाओं
के तस्कर सहित अन्य असमाजिक तत्व आसानी से भारत सीमा में प्रवेश कर वापस नेपाल चले
जाते हैं।
इस्लामपुर, मटीयरवा, भेरयारी रेल लाइन के समीप से होती है कपड़े ,किराना सामान की तस्करी
इस्लामपुर , मटीयरवा,
भेरयारी रेल लाइन के समीप से रोजाना नेपाल से दर्जनों ऐसे कपड़ो के
तस्कर जोगबनी आते है जिनको इस्लामपुर, मटीयरवा में नोमेन्स
लेंड में बने दुकानों व घरों में रख कर मौका मिलते ही नेपाल भेज दिया जाता है। जिसकी
पुष्टि मोरंग एसपी संतोष खडका के द्वारा चलाए जा रहे तस्करों के खिलाफ अभियान से
भी पुष्टि होती है।
बुधवार की रात्रि दरहिया से नशीली दवा बरामद
एक गिरफ्तार
बुधवार को रात के दो बजे मोरंग एसपी के
निर्देश पर जिला पुलिस कार्यालय मोरंग के अनुसंधान की टीम ने 40 बोतल नशीली दवा के
साथ एक व्यक्ति को दरहिया से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को
सूचना थी की रात के समय खुली सीमा से नशीली दवाओं के कारोबारी के द्वारा नशीली
दवाओं के खेप को भेजे जाने की सूचना पर पहुची टीम ने कारोबारी सहित 40 बोतल नशीली
दवा को बरामद किया है।
कोई टिप्पणी नहीं