अररिया (राज टाइम्स)
बुधवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक कटिहार जोगेंद्र भादवेन्दु सड़क मार्ग से जोगबनी पहुँच कर जोगबनी रेलवे ग्राउंड में निर्माणाधीन रहे रनिंग रूम का निरीक्षण किया। उक्त दो मंजिले भवन का उद्घाटन से पहले निरीक्षण के लिए पहुचे एडीआरएम सहित रेल अधिकारियो ने निरीक्षण के उपरांत कार्य प्रगति पर विस्तार से जानकारी लिया । भवन निरीक्षण के उपरांत एडीआरएम सहित रेल के अधिकारीयो ने प्लेटफार्म , गुड्स यार्ड का भी निरीक्षण किया एवं रेलकर्मियों से बातचीत कर कई दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीआर के साथ विभिन्न बिभाग के अधिकारीयो के अलावा स्टेशन प्रबंधक कमल बास्की , गुड्स हेड अक्षय कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक शशि भूषण सिन्हा, व अन्य रेलकर्मी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं