किशनपुर (राज टाइम्स) । मंडल अध्यक्ष
महामाया चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में मंगलवार को डॉक्टर श्यामा प्रसाद
मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया । जहां कार्यकर्ताओं ने
श्री मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए उनके जीवन काल की चर्चा की.
जहां मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मुखर्जी एक राष्ट्रवादी चिंतक,
शिक्षा
विद एवं राजनेता थे। वे हिदुत्व के प्रबल समर्थक थे। कश्मीर में एक विधान एक
संविधान एक निशान के आवज को बुलंद कर एक मिशाल कायम की थी। कार्यक्रम में रामदेव
पंडीत, अरूण कुमार चौधरी,
महादेब
चौधरी, शलेन्द्र झा,
अमोद,
विनोद
चौधरी, जयनंदन साह,
मुकेश
झा, राधाकांत झा,
कारी
चौधरी आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं