Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल - 2248 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार




किशनपुर (राज टाइम्स) - पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह किशनपुर दक्षिण पंचायत के सोहागपुर गांव में छापामारी कर 1372 बोतल रॉयल ट्राग एवं 876 बोतल मेग डॉल शराब के साथ कारोबारी अवध नारायण यादव को गिरफ्तार कर थाना लाया है। छापामारी टीम में मौजूद थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अवध नारायण यादव जो काफी दिनों से शराब के कारोबार में लिप्त था। सूत्रो से पता चला कि मंगलवार की अहले सुबह उनके घर शराब की बडी खेप उतरी है जिसके तुरंत बाद छापामारी कर उनके आवासिय घर से कार्टून एवं बोरा में बंद दो तरह की कुल 2248 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। 

वहीं सूचना उपरांत थाना पहुंचे एसडीपीओ विद्यासागर के द्वारा गिरफ्तार कारोबारी से घंटो पूछताछ की गई। पूछताछ उपरांत एसडीपीओ ने बताया कि अवध नारायण यादव सीधा बंगाल स्थित दालकोला के थोक शराब व्यवसायी मोहम्मद नईम के साथ शराब का कारोबार करता है। उन्होंने बताया कि इस प्राथमिकी में अवध नारायण यादव के साथ - साथ बंगाल के व्यवसायी मोहम्मद नईम को भी अभियुक्त बनाया जाएगा ताकि बंगाल से बिहार में शराब की सप्लाई पर रोक लग सके ।


कोई टिप्पणी नहीं