नेपाल (राज टाइम्स)। भारत सरकार के द्वारा कोविड
19 की जाँच के लिए तीस हजार पीसीआर टेस्ट किट नेपाल सरकार को उपहार स्वरूप दिया है।
भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा के द्वारा रविवार को नेपाल के स्वास्थ्य एवं
जनसंख्यामंत्री भानुभक्त ढकाल को पीसीआर टेस्ट किट हस्तांतरण किया गया। राजदूत
विनय मोहन क्वात्रा के अनुसार सभी किट का निर्माण माई लैब पूने में किया गया है।
प्याथोडिटेक्ट कोविड–19
क्वालिटेटिभ आरटीपीसीआर टेस्ट किट हस्तान्तरण के बाद दोनों मित्र
देश के द्वारा कोविड 19 की जंग एक साथ लड़ने की बात कही है। इससे
पहले भी भारत सरकार के द्वारा तेईस टन जरूरी दवाई राजदूत क्वात्रा के माध्यम से
नेपाल सरकार को हस्तांतरित कर चुकी है।
रिपोर्ट- राजेश शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं