Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- कोरेण्टाइन सेन्टर से 19 भारतीय नागरिक लापता

नेपाल (राज टाइम्स)। कोशी बैरेज के निकट एक प्राथमिक विद्यालय में संचालित क्वारेन्टाइन सेंटर से 19 भारतीय नागरिक लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आने के बाद इलाका पुलिस कार्यालय भारदह के इंचार्ज सहित 10 पुलिसकर्मियों को जिला मुख्यालय में अनुसंधान के लिये बुला लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सप्तरी जिले के हनुमाननगर कंकालनी नगरपालिका के भारदह के उक्त क्वारेन्टाइन में  डेढ सप्ताह से 72  भारतीय नागरिक कोरिन्टेन में रह रहे थे जिसमें 19 लोग लापता होने पर मामले की छानबीन की जा रही है।
ईलाका पुलिस कार्यालय भारदह के इंचार्ज सागीर राइन को जिला पुलिस कार्यालय राजविराज बुला लिया गया है वही इसके जगह दूसरे इंचार्ज की नियुक्ति की गयी है।
प्रदेश संख्या 2 के  डीआईजी धीरजप्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लापता हुए 19 लोगो के विषय में अनुसन्धान के लिये भारदह पुलिस चौकी के इंचार्ज को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है। 19 भारतीय नागरिक पुलिस की सुरक्षा से कैसे भाग निकले इसका अनुसंधान किया जा रहा है। डीआईजी सिंह ने कहा कि भारत नेपाल सरकार के समझौता अनुसार सभी को कोरेण्टाइन सेन्टर में रखा गया है। दोनों देश के समझौता अनुसार ही भारत भेजा जाना है। मामले की जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं