विराटनगर महानगरपालिका ने उठाया राशन की व्यवस्था
जोगबनी (राज टाइम्स) || भारत से नेपाल गए 25 लोगो का बन्जारा समूह
गुरुवार को रानी भन्सार पहुँच नेपाल पुलिस से जोगबनी सीमा पार कर भारत प्रवेश
करवाने के लिए अनुरोध करने लगे।
बंजारों ने बताया कि वे एक महीने से शंभुनाथ मंदिर
के समीप तम्बू लगा कर रह रहे थे। उनलोगों ने बताया कि लाकडाउन में खाने पीने की
समस्या हो गयी इसलिए वापस भारत जाना चाहते हैं वे बार बार भारत सीमा में प्रवेश
करवाने का अनुरोध कर रहे थे।
रानी भंसार कार्यालय के समीप पहुचे बंजारा समुदाय के
समूह में 13 पुरुष, 9 महिला व 4 बच्चे शामिल थे। काफी देर तक भंसार
के गेट नंबर 02 पर बैठे इस समूह की जानकारी विराटनगर महानगरपालिका के मेयर भीम
पराजुली को दी गई।
जानकारी मिलने पर इन सभी को मेयर ने कोरोना संक्रमण के खतरे को बताया। उन्होंने
बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को सीमा पार नहीं करना है। सीमा के दोनों
तरफ आवागमन बन्द है। सभी को काफी समझाने के बाद विराटनगर के शंभुनाथ मंदिर के समीप टेन्ट लगा कर पहले की तरह
नेपाल में रहने के लिये मनाया। सभी बंजारे मेयर की बात मानते हुए वापस हो गए ।
इस बंजारे
समूह के खाने की व्यवस्था विराटनगर महानगरपालिका ने की। महानगरपालिका के द्वारा
बंजारों को टेंट में ही कोरिन्टाइन में रहने व लॉकडाउन अवधि तक महानगर के द्वारा
राशन के व्यवस्था किया जाने की बात बताई गई
है ।
फोटो: - भारत आने की आस मे सीमा उस पार बैठे
बंजारा समूह
कोई टिप्पणी नहीं