Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लॉकडाउन के समर्थन में रामनगर पंचायत के युवाओं ने गांव की सीमा पर लगाए बेरिकेट्स

रिपोर्ट- मिथिलेश कुमार

पिपरा (सुपौल)(राज टाइम्स)।

 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लगाये गए लॉकडाउन के आदेश पर सुपौल के जिलाधिकारी ने भी सुपौल जिला में लॉकडाउन लागू कर दिया है। कोरोना वायरस की समस्या और सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के समर्थन में ग्रामीणों ने भी बैरिकेटिंग कर सीमा को सील कर दिया है।

ग्रामीण स्तर पर ना केवल पालन किया जा रहा है बल्कि अन्य लोगों से भी करवाया जा रहा है । नोवेल कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत रामनगर में प्रतिदिन सुबह-शाम मुनादी करवाई जा रही है। लोगों को लॉर्डस्पिकर द्वारा बताया जा रहा है कि कोरोना का फिलहाल कोई इलाज नहीं है, बचाव ही समाधान है। कोरोना से बचाव के लिए एक जगह पर भीड़ इकठ्ठा न करे, तालाब में नहाते समय भीड़भाड़ न करे, चौक चौराहों इकठ्ठा न हो, गली में घूमना पर भी सख्त मनाही है।


 ऐसे क्रियाकलाप पर सख्त मना कर विशेष पाबंदी लगाया गया है और अपने पंचायत स्तर में जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है। जिससे ग्रामीण लोगो मे जागरूकता बनी रहे। नोवेल कोरोना वायरस का खात्मा होने तक गांव के मुख्य मार्ग स्वागत गेट पर जब तक सरकार की आगामी आदेश न आ जाये तब तक बड़ा वाला पोस्टर में नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप से दूर रहने के लिए दूसरे गांव के लोगो को और अनजान व्यक्ति को ग्राम बस्ती अंदर प्रवेश करना वर्जित है। जहां पंचायत स्तर पर युवाओं को विशेष निगरानी के लिए रखा गया है। विशेष कर रात में और अलग से 5 व्यक्ति की संख्या में गांव में नजर रख रहे है ताकि सरकार के नियमो का उल्लंघन न हो। लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि वे साफ-सुथरा रहे अपने हाथो को बार बार साबुन से धोते रहे, मुह को ढक करके रखे जिससे नोवेल कोरोना वायरस जैसे घातक वायरस के कहर से बचे रहे।
महामारी का प्रभाव गांव तक न पहुंच सके। कौशलीपट्टी गॉव में भी बाहर आना-जाना बंद कोरोना वायरस जैसे महामारी संक्रमण न फैले इसीलिए कौशली पट्टी गॉव में बाहरी व्यक्ति के घुसने न देने व गांव के लोग बाहर जाने के लिए प्रतिबंध करते हुए ग्रामीणों ने रामनगर चौक व बसहा से कौशली पट्टी रास्ता में बेरिकेट लगाकर रास्ता बंद किया गया है। गॉव के युवा डॉ बी के गुप्ता, प्रदीप कुमार, संतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, अंशु झा, रामकुमार मेहता, अभिन्दन कुमार, सुमन झा एवं अन्य ग्रामीणों ने सभी को अपने अपने घर पर ही रहने की सलाह देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस के द्वारा ही हम कोरोना को हरा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं