Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar / सुपौल - सड़क दुर्घटना में तीन घायल, ईलाज से पूर्व एक की मौत

सिमराही (सुपौल)। सिमराही बाजार स्थित राधेकृष्ण ठाकुरवाड़ी के समीप एनएच 57 पर शनिवार की संध्या सड़क दुर्घटना के तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने उठाकर राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसमें इलाज के लिए ले जाने के क्रम में करीब 55 वर्षीय नरेंद्र कुमार दास नामक एक व्यक्ति की मौत दरभंगा पहुचने पर हो ग। अन्य दो का इलाज अभी चल रहा है। घटना उस वक्त घटी जब बाइक संख्या बीआर 43 डी 4274 से स्थानीय सिमराही निवासी नरेंद्र कुमार दास अपनी बेटी रूबी कुमारी एवं थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी अपने  24 वर्षीय दामाद सूरज कुमार के साथ किसी संबंधी के घर से एनएच 57 के रास्ते अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में फॉरबिसगंज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार लग्जरी वाहन संख्या बीआर06 सीक्यू 4505 ने सिमराही बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी के पास बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। घटना के समय घनघोर बारिश हो रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 200 मीटर तक बाइक सहित बाइक पर सवार सभी लोग घिसटते चले गए। उसके बाद वाहन चालक ने गाड़ी में ब्रेक लगाया। तब तक स्थानीय लोगों ने दौड़कर सभी को वाहन के नीचे से बाहर निकाला। इस बीच लग्जरी वाहन का चालक सहित वाहन पर सवार सभी लोग घटना स्थल पर वाहन छोड़ कर फरार हो गया।

वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने राघोपुर थाना की पुलिस को देते हुए जख्मी तीनो बाइक चालक को राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुचाया। जानकारी देते अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने बताया जख्मी नरेंद्र कुमार दास को सर में गंभीर मात्रा में चोट लगी थी जिस कारण उसकी स्थिति नाजुक थी। वही उसकी पुत्री रूबी कुमारी के बाया पैर का जांघ का हड्डी टूटा हुआ था साथ ही शरीर मे कई जगह गंभीर जख्म भी था। साथ ही दामाद सूरज कुमार को छाती में गंभीर चोट थी। उधर घटना की सूचना पर राघोपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर दोनों वाहन को कब्जे में लेकर थाना भेज दिया एवं अस्पताल पहुचकर जख्मियों से घटना की जानकारी ली इस बावत राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। 

 

कोई टिप्पणी नहीं