Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-अररिया में हुई भारत रक्षा मंच की बैठक




फ़ारबिसगंज (राज टाइम्स)


अररिया स्थित ओमनगर में रविवार को भारत रक्षा मंच की जिला स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला संयोजक चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, छत्रपति शिवाजी महाराज एवं महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी प्रताप कुमार सिन्हा ने भारत रक्षा मंच की स्थापना काल से लेकर अब तक संगठन के कार्य पद्धति और उपलब्धि पर चर्चा करते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए (नागरिक संसोधन विधेयक) जैसे महत्वपूर्ण विधेयक हमारी संगठन का ही मांग था । जिसे भारत सरकार ने लागू कर हमारी मांगें पूरी की ।
    वहीं जिला संयोजक चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने कहा कि भारत - नेपाल और बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बिहार का अररिया जिला बेहद संवेदनशील क्षेत्र है । यहां नेपाल एवं बांग्लादेश के सीमा से अवैध तरीके से असामाजिक तत्व घुसपैठ कर राष्ट्र विरोधी कुकृत्य करते रहते हैं । ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर घुसपैठियों एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने का काम हमेशा भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ता करते रहे हैं । बैठक में संगठन को विस्तार कर उसे सशक्त एवं धारदार बनाने पर भी चर्चा किया गया । इस मौके पर भारत रक्षा मंच के जिला महामंत्री द्वय चन्दन कुमार सिंह, प्रसेनजीत कृष्ण यादव, जिप सदस्य नीलम सिंह, ढोलबज्जा के राजेश कुमार झा, आलोक आनंद, रेणु देवी, मुन्ना पांडेय, निरंजन कुमार रोनू आदि समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।



कोई टिप्पणी नहीं