Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-अररिया में ट्रक टेम्पू की भिड़न्त5 की मौत 6 घायल




 अपने बेटी के ससुराल से विवाद को सुलझाकर वापस अपने बेटी और नाती को लेकर आ रहे थे नुनेलाल।

अररिया (राज टाइम्स)

अररिया नगर थाना क्षेत्र के बालू चौक पेट्रोल पंप के पास  ऑटो और ट्रक में आमने सामने की टक्कर में ऑटो में सवार चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक ब्यक्ति की मौत इलाज के दौरान  हो गई, सुबह सुबह घटी इस दुःखद घटना में 5 लोगों की  मौत हो गई है तो वही 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं  जिन का इलाज पूर्णिया में चल रहा है।

टक्कर इतनी जोरदार की टेम्पू के उड़े परखच्चे ।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये।सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीओ,एसडीपीओ सहित नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच  कर  मामले की जांच में जुट गयी है ।मृतकों में रामपुर कोदरकट्टी के नुनूलाल ऋषि,कमलदाह के सुशीला देवी,पूर्णिया महेन्द्रपुर के मीनाक्षी कुमारी और गौरव कुमार और  महावती देवी  हैं।वहीं घायलों में रामपुर कोदरकट्टी की
,सुमन देवी,राजकुमारी,दीपक कुमार ऋषि,फूल कुमारी,कमलदाहा के सुशील ऋषिदेव,रानीगंज रहड़िया के मिथुन ऋषिदेव हैं।ऑटो पूर्णिया से अररिया की ओर आ रही थी,जबकि ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था।

तीन बजे सुबह हुई दुर्घटना ।



मिल रही जानकारी के अनुसार नुनेलाल अपने बेटी के ससुराल से विवाद को सुलझाकर वापस अपने बेटी और नाती को लेकर आ रहे थे की इस दरमियान यह घटना घटित होने की बात कही जा रही है। वही घटनास्थल पर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने पहुच कर घटना की जानकारी ली है ।वही सदर अस्पताल में
अररिया विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अंचलाधिकारी गोपी नाथ पांडे, मुखिया शहजाद आलम  सैकड़ों लोग अररिया सदर अस्पताल पहुचे ।

कोई टिप्पणी नहीं