बिराटनगर(राज टाइम्स)
जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के बिराटनगर स्थित एयरपोर्ट मोड़ के समीप एक नम्बर प्रदेश सभा सदस्य बिन्दिया कार्की के पुत्र रोविन कार्की सवार कर के ठोकर से एक भारतीय नागरिक की मौत गुरुवार की संध्या साढ़े सात बजे हुई है ।मिली जानकारी के अनुसार
विराटनगरस्थित एयरपोर्ट मोड के समीप रहे हैशटैग होटल से कार ले कर निकले कार्की के द्वारा पैदल जा रहे 35 वर्षीय मुकेश शर्मा को ठोकर मार गंभीर रूप घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए कोशी अस्पताल लाया गया था लेकिन शर्मा की मौत हो गयी ।मृतक शर्मा भारतीय नागरिक बताए गए है बिधायक पुत्र के द्वारा चलाये जा रहे कार के ठोकर से ही बिराटनगर के कटहरी निवासी 22वर्षीय राजकुमार राजवंशी के घायल होने की बात पुलिस ने कही है । मृतक शर्मा व घायल राजवंशी विराटनगर वार्ड संख्या 4 स्थित न्यू एवरेस्ट स्टिल उद्योग में कार्यरत मजदुर बताए गए हैं । ।
कोई टिप्पणी नहीं