Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal- बहुमत में फिर ओली सरकार विरोधी के दावे हुए फेल




पवन साह/ बिराटनगर (नेपाल)

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के ऊपर लगे अविश्वास प्रस्ताव स्वतः ही रद्द हो गया है।तीन दिन पूर्व नए सरकार के गठन के लिए विपक्षी दलों को दिए गए समय सिमा के अंदर कोई भी दल अपना बहुमत का प्रस्ताव राष्ट्रपति के समक्ष पेश नही कर पाया है । जिसके बाद
राष्ट्रपति कार्यालय के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सार्वजनिक करते हुए कहा है कि बहुमत की सरकार गठन के लिए राष्ट्रपति बिद्या देवी भण्डारी के द्वारा दिये गए समयसीमा गुरुवार की रात्रि 9 बजे समाप्त होने तक किसी भी दल के द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश नही किया जा सका है।इधर प्रधानमंत्री ओली के द्वारा अपने पक्ष के सांसद को एक जुट करते हुए अपना बहुमत कायम रखा है । 

प्रधानमंत्री ओली के पास पूर्ण बहुमत के साथ इतने सांसद का है साथ
नेकपा एमाले : 121 + जसपा (महन्त+राजेन्द्र) : 19 + नेमकिपा : 1 = 141
पुर्ण बहुमत की सरकार के पी ओली के नेरत्तिव में ।

कोई टिप्पणी नहीं