काठमांडू (AIJC)
नेपाल के लमजुग के उत्तरी क्षेत्र स्थित खुदी भुलभुले को केन्द्रविन्दु बना कर नेपाली समय अनुसार 5:42 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए । राष्ट्रिय भूकम्प मापन तथा अनुसन्धान केन्द्र के अनुसार । भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी।
भूकम्प के झटके लमजुग, गोरखा, तनहुँ, कास्की, मनाग, चितवन, धादिग व काठमांडू सहित उत्तर बिहार के कुछ स्थान में महसूस किया गया ।वही नेपाल में इस भूकम्प के झटके से आंशिक रूप से नुकसान की खबर है।
भूकम्प के झटके से बेसिशहर नगरपालिका-6 चनौटे में एक घर गिरने से उमा गुरुंग के घायल होने की बात कही गयी है। इनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं