निर्मली (सुपौल)।
निर्मली थाना पुलिस ने मंगलवार को शहर के विभिन्न सड़कों पर सख्ती के साथ लॉकडाउन का अनुपालन करवाने उतर गई। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की गाइडलाइन के तहत निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद जब कई दुकानदार दुकान बंद नहीं किए और लोग सड़क से नहीं हटे तो इसकी सूचना खास व्यक्ति द्वारा तुरंत पुलिस को दी गई। शहर के भगत सिंह चौक पर जहां हमेशा कुछ न कुछ जाम और सामग्रियों की बिक्री करते व्यवसाई दिखते थे वहां थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने सब कुछ बंद करवाया। लोगों ने पुलिस के पहुंचते ही सड़क और दुकान छोड़कर भाग निकले। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि लोग खुद अपनी जीवन बचाने हेतु संभलने को तैयार नहीं है। इसलिए पुलिस को लॉकडाउन पालन करवाने हेतु सख्ती बरतने पर मजबूर होना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं