एसएसबी 56 वी वाहनी घूरना बीओपी को मिली कामयाबी 46 किलो गांजा जब्त ।
नरपतगंज (राज टाइम्स)
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के घूरना स्थित एसएसबी56वीं वाहिनी बीओपी के द्वारा मंगलवार को नेपाल से भारत की तरफ आ रहे बिजली विभाग के (NBPDCL)के बोर्ड लगे स्कार्पियो से भारी मात्रा में तस्करी कर लाये गए गांजा को जब्त किया है । हालांकि एसएसबी जवानों को देख स्कोर्पियो में सवार तस्कर व चालक वाहन छोर भागने में सफल रहा ।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी घूरना को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि गांजे की खेप नेपाल से आने वाली है सूचना के आधार पर एसआई शिव कुमार के नेतृत्व में एएसआई निर्मल विश्वास, जवान कालूराम बोनकर, जितेंद्र कुमार आदि जवानों के साथ सीमा पिलर संख्या-191/03डब्लू पी-17 बैरिया चौधरी टोला के समीप जवानों के द्वारा नाका लगाया गया था इसी दरमियान उत्तर दिशा से बीआर-11-डब्लू-8324 नंबर की स्कोर्पियो जिस पर ON DUTY. NBPDCLका बोर्ड लगा हुआ था कि एसएसबी जवानों को देख स्कोर्पियो पर सवार तस्कर व ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गए।वही जवानों ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर जांच किया तो स्कोर्पियो के अंदर से 46 किलो गांजा बरामद किया गया जिसे जब्त करते हुए घूरना कैम्प लाया गया।
- वाहन मालिक फारबिसगंज का
एसएसबी जवानों के द्वारा जब्त वाहन के कागजातों को जाच की गयी तो पता चला है कि वाहन मालिक के रूप में परमानंद साह,फारबिसगंज,जिला अररिया का पता दर्ज है ।तो वहीं गाड़ी में रहे ड्राइविंग लाइसेंस में ड्राइवर के नाम के रूप में मिथिलेश कुमार पिता अशोक मंडल ग्राम पथराहा का बताया गया है। कैम्प प्रभारी ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ज़ब्त वाहन को वीरपुर थाना को सुपुर्द किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं