नरपतगंज(राज टाइम्स)
नेपाल से शराब की खेप ले कर आ रहे एसएसबी 56वीं वाहिनी फुलकाहा बीओपी के जवानों के द्वारा नरपतगंज प्रखंड के भोड़हर चौक के समीप शराब लोड बोलेरो संख्या BR-11F7546 के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एसएसबी बीओपी प्रभारी एसआई दुर्गेश कुमार पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खेप नेपाल सीमा से आने वाली है सूचना के आधार बोर्डर पिलर संख्या-187/1भोड़हर चौक के समीप जवानों के साथ नाका लगाया गया था कि उत्तर दिशा से एक उजले रंग की बोलेरो आ रही थी जिसे जवानों के द्वारा रोककर तलाशी लि गयी तो उक्त वाहन के अंदर शराब भरा हुआ था।शराब होने के बाद जवानों के द्वारा वाहन के अंदर बैठे ब्यक्ति व चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ के लिए कैम्प लाया गया । हिरासत में लिए गए ब्यक्ति की पहचान जयप्रकाश यादव,उम्र 34बर्ष पिता बिंदेश्वरी यादव, ग्राम मलेंहवा कोट,त्रिवेणीगंज,जिला सुपौल,व दिनेश कुमार यादव उम्र23बर्ष पिता वेदी यादव, ग्राम फुलवरिया किशनपुर, जिला सुपौल का निवासी के रूप में हुई है।
हिरासत में लिए गए ब्यक्ति ने पूछताछ में बताया कि सोनपुर पंचायत के जिमराही गांव में तस्करी कर नेपाल निर्मित दिलवाले नामक 1500बोतल शराब लोड कर सुपौल जा रहे थे उक्त शराब की खेप सुपौल जिला अंतर्गत फुलवरिया निवासी रुपेश यादव का बताया है। जबकि जब्त वाहन अबुल हसन के नाम पर रजिस्ट्रेशन है।
एसएसबी के इस अभियान में एसआई दुर्गेश कुमार पांडे, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं