आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)
भीमनगर पंचायत स्थित बसंतपुर पीएचसी परिसर में 100 केवी के ट्रांसफार्मर में 11 हजार की खुली तार से कनेक्शन किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। नन्दन कुमार मिश्र, शतेन्द्र कुमार नीकु, पिंटू राम, भूषण सिंह, वीरू साह, छोटू सिन्हा, राकेश कुमार आदि ने कहा कि सरकार द्वारा जब नंगी विधुत तार को हटाकर कवर तार लगाने का निर्देश दिया गया हैं तो संवेदक द्वारा 11 हजार की खुली तार से 100 केवी के ट्रांसफार्मर में कनेक्शन किस आधार पर किया जा रहा है। अस्पताल जैसे सार्वजनिक जगह पर खुले तार के कनेक्शन से आंधी बारिश के समय जानलेवा साबित हो सकता ह।ै यदि समय पर इसे नहीं रोका गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती हैं और इसकी जवाबदेही विभाग की होगी। हमलोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, जिला पदाधिकारी, एसडीएम एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से की है।Bihar / सुपौल - भीमनगर पीएचसी के 100 केबी ट्रांसफार्मर में 11 हजार के खुली तार से कनेक्शन करने से लोगों में आक्रोश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं