नेपाल की सत्तारूढ़ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) व चिनियां कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीसी) के उच्च पदाधिकारियों के बीच आज दोपहर से वीडियो कन्फ्रेन्स के माध्यम से एक कार्यशाला शुरु की गई है ।जिसमे सत्तारूढ़ दल के 100 नेताओं की उपस्थिति है । इस संबंध में नेकपा के विदेश प्रमुख बिष्णु रिजाल का कहना है की बिना किसी जानकारी के रखे गए इस बैठक का इनके पास न तो कोई जानकारी है न ही इस संबंध में कुछ बता सकते है वही इस बैठक से नेकपा के एक पक्ष भी सरकार के इस रवैए से असंतुष्ट है। वही कार्यक्रम में शामिल नेकपा नेताओं का तर्क है कि वीडियो कन्फ्रेन्स में दोनों देशों के नेताओं के बीच पार्टी व देश संचालन संबंधी अनुभवों का आदान–प्रदान किया जाएगा ।यह कार्यक्रम
सीपीसी अन्तर्राष्ट्रीय विभाग, सीपीसी तिब्बत स्वशासित क्षेत्र कमिटी व नेकपा स्कूल विभाग में संयुक्त संयोजन में आयोजित की गयी है । इस कार्यशाला में चीन के बेइजिङ स्थित सीपीसी अन्तर्राष्ट्रीय विभाग के नेताओं की ओर से नेकपा के नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
नेपाल- चीन से वीडियो कॉन्फ्रेंस से नेपाल के सत्तारूढ़ दल के नेताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं