इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स)
नेपाल में मानव अधिकार तथा शान्ति समाज के द्वारा गुरुवार के संध्या चिन व भारतीय दूतावास के समीप धरना दिया है।
भारत -चीन सीमा क्षेत्र लद्दाख में भारत चीन के बीच हो रहे झड़प को ले कर शान्ति समाज के द्वारा युद्द अपराध है का स्मरण कराते हुए दोनो देश के दूतावास के समीप धरना दिया है ।
धरना के क्रम में समाज के द्वारा ‘स्टप वार : प्रमोट पिस, एस टु पिस, नो टु वार लिखे हुए प्लेकार्ड ले कर प्रदर्शन कर रहे थे।
धरना में समाज के संस्थापक सभापति कृष्ण पहाडी, संस्थापक सदस्य कृष्ण कँडेल, केन्द्रीय सचिव बलबहादुर गाहा मगर, केन्द्रीय सदस्य नम्रता खरेल सहित अन्य की उपस्थिति थि ।
कोई टिप्पणी नहीं