फारबिसगंज ,अररिया (राज टाइम्स)
गंगा सरस्वती शिशु मंदिर श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के परिसर में गुरुवार को विद्यालय के आचार्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुऐ सेना के जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजान किया।
इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आचार्यो ने दो मिनट का मौन धारण करके शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया और लोगो से आह्वान किया कि शहीदों के सम्मान में चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्रीराम सिंह,छात्रावास अधीक्षक धीरेंद्र नाथ झा,आचार्य संतोष राय,अशोक झा,ललन राय, प्रकाश चंद्र ठाकुर, यशोधर झा,संजय कुमार समेत अन्य आचार्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं