अररिया (राज टाइम्स)
अररिया के नगर थाना अन्तर्गत लहटोरा ईदगाह के समीप एनएच 57 अररिया पूर्णिया फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गईं। मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तव बेटी की मौत अररिया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर चालक को पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे अररिया पूर्णिया फोरलेन सड़क को घंटे जाम कर दिया। घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम को हटाने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। ग्रमीण मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे, जिसके बाद अररिया बीडीओ के द्वारा मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना का चेक दिया गया तब जाकर जाम हटा। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। जहां से पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं