सरायगढ़ (राज टाइम्स). भपटियाही प्रखंड के
बीएन कॉलेज के प्रांगण में कोशी क्रिकेट क्लब एवं युवा संघ सरायगढ़ भपटियाही के
तत्वाधान में भारत-चीन के बीच हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत के 20 अमर शहीद जवानों एवं कोशी के लाल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तैल चित्र
पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. इस मौके पर चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए
चाइनीज समान नहीं खरीदने का संकल्प भी लिया गया.
श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर
पर टॉप हंड्रेड वूमन ऑफ इंडिया शिक्षिका बबीता कुमारी ने कहा कि चाइना के इस हरकत के कारण भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं उनकी
शहादत अमर रहेगी. हम सभी भारतवासी को चाइना की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए
चाईनीज सामानों का बहिष्कार कर स्वदेशी
सामानों की खरीदारी करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कोसी के लाल और बिहार के
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा
कि इस बिहार का बेटा जो सफल अभिनेता थे जो अपनी टैलेंट के बल पर बिहारी प्रतिभा को
बॉलीवुड में लोहा मनवाया. ऐसे संघर्षशील, खुशमिजाज सुशांत अपनी जिंदगी से अलविदा
लेना एक अनसुलझी हुई पहेली बन गई है. आज पूरा देश शोक में डूबा है.
वही इंस्पेक्टर
गौतम कुमार ने कहा कि भारतीय जवान जो शहीद हुए हैं उनकी शहादत को हम भूल नहीं
पाएंगे और ईट का जवाब पत्थर से देंगे सारे चाइनीस सामानों का बहिष्कार करने का
संकल्प लिया. साथ ही सुशांत सिंह के असमय चले जाने पर खेद जाहिर करते हुए गौतम ने
कहा कि सुशांत सिंह पिछले साल भी सहरसा आए हुए थे और हमारे कोशी क्षेत्र के रहने
वाले इतने टैलेंटेड प्रतिभा हमारे बीच नहीं है. आज उनकी स्मृति में मैं सुशांत
सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा हूं जिसका उद्घाटन करता
राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षिका बबीता कुमारी है इस श्रद्धांजलि समारोह एवं
टूर्नामेंट में शरीक हुए इंस्पेक्टर गौतम कुमार सोनू कुमार राजेश कुमार रंजीत
कुमार दीपक कुमार आशुतोष गाने गोलू कुमार छोटू रमन विकास रत्नेश हिमांशु शेखर सिंह
दीपेन मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद इसराइल आदि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं