![]() |
फोटो-सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करती टॉप वूमेन ऑफ इंडिया बबीता कुमारी |
भपटियाही (राज टाइम्स)। कोशी क्रिकेट क्लब
एवं युवा संघ सरायगढ़ भपटियाही के तत्वाधान में सुशांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट का आयोजन बीएन कॉलेज भपटियाही के प्रांगण में सोशल डिस्टेंस के साथ
आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित 100 वूमन ऑफ इंडिया शिक्षिका
बबीता कुमारी ने सुशांत सिंह राजपूत एवं भारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प में हुए भारत
के बीस शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सुशांत सिंह मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट का फीता काटकर एवं बल्लेबाजी कर उद्घाटन किया।
भपटियाही और बनैनिया के बीच खेले गए 15 ओवर के
मैच में बनैनिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें
बनैनिया की टीम ने 9 ओवर में अपनी सभी विकेट 40 रन पर ही खो दिया. जवाब में
भपटियाही टीम ने 4 ओवर में 10 विकेट से मैच जीत गया।
भपटियाही
टीम कप्तान इंस्पेक्टर गौतम कुमार उपकप्तान आशुतोष, कमेंटेटर हिमांशु सिंह शेखर, स्कॉलर दीपेन सिंह बने,वही बैनानिया टीम कप्तान मोहम्मद इस्माइल, उपकप्तान
इजराइल सहित रंजीत कुमार, दीपक कुमार, रत्नेश, छोटू, रमन, विकास, आशुतोष, राकेश,
एंपायर सोनू कुमार चीकू आदि ने भाग लिया।रिपोर्ट - शादाब नेजामी
कोई टिप्पणी नहीं