जोगबनी, अररिया (राज टाइम्स). गुरुवार की
संध्या जोगबनी नगर पंचायत के स्वास्तिक नगर वार्ड संख्या 07 में एक घर के बाहर
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संबंधित एक नोटिस चिपकाई गई जिसमें लिखा था
कृपया यहां न पधारे। नोटिस चिपकाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया तथा लोग तरह तरह
के कयास लगाने लगे। वार्ड संख्या 07 स्थित जिस घर मे यह नोटिस चिपकाया गया उस घर
का एक सदस्य 06 मार्च को कतर (विदेश) से भारत आया था। जब लोगो को इसकी सूचना मिली
तो लोगो ने प्रसाशन को इसकी सूचना दी। प्रसाशन द्वारा उक्त व्यक्ति को अपने साथ ले
जाया गया तथा उसका ब्लड सैंपल भी लेकर जांच के लिये भेजा गया। दो दिनों बाद उक्त
व्यक्ति को पुनः लाकर उसके घर छोड़ दिया गया तथा उसके घर के बाहर ये नोटिस चिपका
दिया गया। इस संबंध में फारबिसगंज रेफरल अस्पताल के बीएचएम सैय्यदुर जमा ने बताया कि
उक्त व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव आया था लेकिन सावधानी बरतते हुए उन्हें सेल्फ
क्वारेंटाइन में रहने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा की इसमें परेशान होने वाली
कोई बात नही है। साथ ही उन्होंने लोगो से अपील किया की अफवाहो पर ध्यान ना दे, अपने अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहे।
अररिया - कृपया यहां न पधारे का नोटिस चिपकाने से इलाके में मचा हड़कंप
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं