भारत-नेपाल सीमा सील होने के बावजूद कर रहे थे पार
अररिया :- फुलकाहा पुलिस ने फोन पर मिली सूचना
पर नेपाल की ओर से आ रहे 5 अनजान लोगों को कब्जे में लेकर पूछताछ की और कोरेंटाइन सेंटर
भेज दिया. बताते चले कि अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरौरी गांव
से किसी ने आज शुक्रवार को करीब 10 बजे 5
अनजान लोगों को देखे जाने पर इसकी सूचना फुलकाहा थाना पुलिस को दी। सूचना पर
पहुंचे फुलकाहा थाना के एसआई महेंद्र प्रसाद यादव, चौकीदार
योगेंद्र पासवान, चौकीदार यशोधर पासवान, चौकीदार ललित पासवान आदि मौके पर पहुंचकर पांचों व्यक्तियों को पूछताछ कर
कब्जे में लिया।
वहीं स्वास्थ्यकर्मी एजाज अहमद उर्फ तमन्ना ने पांचों व्यक्तियों को
फुलकाहा मध्य विद्यालय में बने कोरेंटाइन सेंटर में रखा तथा इसकी सूचना स्वास्थ्य
विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दी। एजाज अहमद ने बताया कि अब इस पांचों व्यक्तियों
को जांच हेतु भेजा जाएगा। वहीं एसआई महेंद्र प्रसाद यादव ने उक्त स्वास्थ्य कर्मी
से पांचों व्यक्तियों का जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा। पांचों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः
अरजाउल हक (झब्बू टोला, कटिहार, बिहार), तरीकुल इस्लाम (मालदा, पश्चिम बंगाल), अमीरुल
इस्लाम (भालुका बाजार, पश्चिम बंगाल), जियाउल (मालदा, पश्चिम
बंगाल), अब्दुल खादिल (मालदा,पश्चिम
बंगाल) बताया। पूछने पर उनलोगों ने बताया कि हमलोग नेपाल के घुसकी में पुल बनाने
में मजदूरी का काम करते थे. भारत नेपाल सीमा सील होने के कारण चोरी छुपे नेपाल से
निकलकर बसमतिया ओपी क्षेत्र से होते हुए अपने-अपने घर जा रहे थे। हम लोगों को
ठेकेदार सलीम लेकर आया था।
आश्चर्य की बात है कि भारत नेपाल सीमा पर एक
ओर नेपाल सशस्त्र बल और दूसरी ओर भारतीय सशस्त्र सीमा बल तैनात है फिर भी नेपाल से
चोरी-छिपे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर फुलकाहा थाना क्षेत्र पहुंच गया, लेकिन
इसकी भनक ना तो बसमतिया एसएसबी को ही लगी ना ही ओपी पुलिस को. ऐसी स्थिति में
हमारी सीमा कितनी सुरक्षित है इसका अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं