Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

केंद्र सरकार ने 200 रुपये घटाई 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत

  • सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी : मंत्री अनुराग ठाकुर 
  • जुलाई 2022 से मार्च 23 तक सरकार ने 100 रुपये कीमत बढ़ाया था 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की है। दिल्ली में 200 रुपये की कीमत घटकर अब 903 रुपए हो गया है। पहले यह 1103 रुपए थी। वहीं भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर 908 रुपये और जयपुर में 906 रुपये में मिलेगा। कैबिनेट ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दे दी है।


इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन भी बांटेगी।



मार्च में भी हुआ था कीमतों में बदलाव
सरकार ने मार्च 2023 में भी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की वृद्धि की थी। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को भी कीमत में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।

अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।



कोई टिप्पणी नहीं