170 बोतल नेपाली शराब बरामद
![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
करजाईन (सुपौल)। गुरुवार की सुबह करजाईन थाना ने सुचना के आधार पर परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में चल रहे चाय नास्ते की दुकान में बिक रहे शराब को जब्त किया वहीं पुलिस वाहन को आते देख दुकान मालिक दुकान छोड़कर फरार हो गया। करजाईन थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि एक चाय नाश्ता दुकान के पीछे से 170 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई, कारोबारी पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा। फरार तस्कर परमानंदपुर वार्ड नंबर 8 निवासी प्रमोद स्वर्णकार चाय नाश्ता का दुकान करता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि यहां शराब का कारोबार होता है। जब करजाईन थाना पुलिस वहां पहुंची तो प्रमोद स्वर्णकार दुकान के पीछे से खेत के रास्ते में भाग गया। दुकान एवं आसपास छानबीन करने पर दुकान के पीछे से 170 बोतल नेपाली दिलवाले शराब बरामद हुआ। बरामद शराब को थाना लाया गया एवं प्रमोद स्वर्णकार के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं