Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-हर घर नल का जल योजना के लिए अब लोगों को खर्च करने पड़ेंगे रुपये।




इस योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक लगाये गये नल का जल कही सड़कों पर तो खेत खलिहान में बहता है पानी ।


अब हर माह इसके लिए निर्धारित राशि का करना होगा भुगतान।

सेंट्रल डेस्क (राज टाइम्स )



 नीतीश सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर नल का जल योजना के लिए अब लोगों को रुपये खर्च करने पड़ेंगे। आम तौर पर इस योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक लगाये गये नल का जल कही सड़कों पर बहता रहता है तो कही खेत खलिहान में लेकिन अब  इस योजना के तहत जिन लोगों ने पानी का कनेक्शन ले रखा हैं उन्हें अब हर माह इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान करना पड़ेगा। मंगलवार को नीतीश मंत्रिमंडल ने इसके लिए पेयजल उपयोग शुल्क को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जारी प्रेस नोट में बताया गया कि बिहार नगरपालिका अधिनियम , 2007 के भाग- Iv के अध्याय , xv ( नगरपालिका राजस्व ) के अन्तर्गत धारा 127 ( घ ) एवं 128 ( 6 ) के तहत हर घर नल जलापूर्ति योजना के लिए पेयजल उपयोग शुल्क ( water User Charge ) का निर्धारण एवं भुगतान की प्रक्रिया निर्धारण हेतु पेयजल उपयोग शुल्क ( water User Charge ) नीति , 2021 के प्रारूप पर स्वीकृति प्रदान की गई । उक्त स्वीकृति के फलस्वरूप पेयजल उपलब्ध कराने में विद्युत मद में व्यय राशि का भुगतान एवं रख – रखाव के लिए नगरपालिकाओं पर अनावश्यक वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। साथ ही नागरिकों को भी सतत़ पाईप से जलापूर्ति सुनिश्चित होने का तर्क दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं