अररिया(राज टाइम्स)
समाज में रह रहे लोगों को जब भी आप के मदद की जरूरत हो तो इंसानियत यही कहता है आप धर्म और जाति से ऊपर उठकर हर संभव उनकी मदद करें, फिर चाहे वो बाढ़ हो, सुखाड़ हो या कोई महामारी ही क्यों न हो हमें अपने मानव कर्तव्यों का पालन हमेशा करना चाहिए! ऐसा कर हम अपने दायित्वों के साथ-साथ अपने राष्ट्र की सेवा में भी योगदान देते हैं, इन्हीं उद्देश्यों के साथ छाँव फाउंडेशन लगातार कई वर्षों से अपने स्वअर्जित संसाधनों से समय-समय पर समाज एवं देश के जरूरतमंद लोगों की सेवा करता आ रहा है!वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में भी "छाँव फाउंडेशन" दे रहा है उल्लेखनीय योगदान !
कोई टिप्पणी नहीं