Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

BIHAR/सुपौल - आपदा के मसीहा पप्पू यादव की सलामती व रिहाई के लिए मांगी गई दुआएं


फोटो - दुआ मांगते मुस्लिम धर्मावलम्बी
लाल बहादूर यादव / किसनपुर (सुपौल)। 

क्योटापट्टी गांव में शुक्रवार को मुस्लिम भाईयों ने ईद के अवसर पर लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में गरीबी व आपदा के मसीहा पप्पू यादव के सलामती सहित उनने रिहाई को लेकर दुआएं मांगी। इस मौके पर मौजूद जाप युवा के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा यह निकक्मी सरकार एक षडयंत्र के तहत पप्पू यादव को जेल में ही मारना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीमार के हालात में 9 घंटा हाउस अरेस्ट करना उसके बाद 300 किलोमीटर पटना से मधेपुरा फिर सुपौल के उपकारा में रखना जहां कोई सुविधा नहीं हो यह सरकार की साजिश नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा कि सरकार पप्पू यादव को कोरोना संक्रमण के चपेट में लाना चाहती है। अब मेडिकल टीम के निर्देश पर उन्हें मौत का दूसरा नाम डीएमसीएच में रखा गया है। उन्होंने कहा कि पुर्व सांसद का ईलाज पटना के किसी अच्छे अस्पताल में होना चाहिए। वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो0 शमीम हैदर ने कहा जब तक भारत में भाजपा की हुकूमत रहेगी तब तक किसी विरोधी दल के समाज सेवको को जिंदा नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार एम्बुलेंस चोर को जेल न भेजकर गरीबों के मसीहा को जेल भेजने का कार्य कर रही है जो सरकार के लिए काफी मंहगा साबित होगा।


कोई टिप्पणी नहीं