Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-भूमि विवाद को सुलझाने पहुची पुलिस पर हमला, दारोगा घायल




 तीन  थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुची ।

फारबिसगंज(राज टाइम्स)

सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकड़ा पंचायत वार्ड संख्या 12 निवासी मो आलम मुर्गी वाला पिता मेहरुद्दीन तथा वार्ड संख्या 10 निवासी हय्यूल पिता शहादत के बीच लम्बे समय से बिहार सरकार की जमीन पर जबरन कब्जा करने को लेकर  विवाद चल रहा है। वही स्थानीय  ग्रामीणों की माने तो  किसी जमाने में विवादित जमीन हय्यूल की थी हाल में बिहार सरकार की हो गई है।
इसी बिहार सरकार जमीन का कुछ हिस्सा मो आलम अपने नाम से बंदोबस्त कराने के बाद किसी दूसरे को बेच दिया । जिसके बाद बुधवार को आलम अपने नाम से किए हुए बंदोबस्त जमीन पर मकान का निर्माण कराने लगा तो दूसरे पक्ष ने मना किया तो विवाद शुरू हो गया। सूचना पाकर  सिमराहा थाना के दारोगा अनिल सिंह गस्ती दल के साथ मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने लगे। इसी क्रम में एक पक्ष के लोगों ने अनिल सिंह पर हमला कर दिया।
इस घटना में दारोगा की अंगुली पूर्ण रूप से टूट गई तथा उन्हें  चोटें आईं। पुलिस पर हमले की खबर के बाद फारबिसगंज थाना, आरएस थाना व सिमराहा थाना की पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी भारी संख्या में दल-बल के साथ मौके पर पहुंच मामले को शांत करते हुए पुलिस पर हमला करने वाली महिला नुजवाना खातून पिता हय्यूल को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई तथा अंसार पिता अब्दुर रहीम से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि घायल दारोगा का उपचार कराया जा रहा है। गिरफ्तार महिला को जेल भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं