फारबिसगंज(राज टाइम्स)
रानीगंज प्रखंड अंतर्गत हिंगना माली टोल स्थित वार्ड नंबर बारह के वयोवृद्ध समाजसेवी, संत एवं रंगमंच कलाकार गिरानंद मंडल पिता सबुजी मंडल का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया । इस निधन से रेणु जनपद के लोगों में मायूसी एवं शोक की लहर फैल गई है । स्वर्गीय मंडल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके बड़े भाई हरि प्रसाद मंडल ने बताया कि उनके छोटे भाई धार्मिक प्रवृत्ति के परोपकारी स्वभाव के इंसान थे । वर्षों पहले वह सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके थे । उन्होंने बताया कि उनके भाई रेणु जनपद में रंगमंच कलाकार के रुप में वर्षों तक काम किए । यही नहीं कीर्तन - भजन एवं सत्संग प्रवचन में भी वह सक्रिय होकर भाग लेते थे । लोग उन्हें नाटक मंडली के संचालक के रुप में भी याद करते हैं । उन्होंने कहा कि नाटक मंडली का संचालक हमेशा के लिए खामोश हो गया । इलाके के लोगों ने इस निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है ।
इस निधन पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है । शोक व्यक्त करने वालों में ठीलामोहन के सामाजिक कार्यकर्ता चन्दन कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल, अपराजित राय अप्पू, अशोक मंडल, सरपंच मणीकांत मंडल, पैक्स अध्यक्ष प्रकाश कुमार मंडल, डॉ. दिलीप कुमार मंडल, दिनेशचन्द्र मालाकार, रविन्द्र मंडल, सोनू कुमार मंडल, संतोष कुमार मंडल, अशोक ततमा, नित्यानंद मंडल, कपिलदेव मंडल, जीवछ मंडल, विजय मंडल, संतोष कुमार मंडल, राजदेव मंडल, संत बभनेश मंडल आदि का नाम शामिल है ।
कोई टिप्पणी नहीं