आस नारायण मिश्रा/वीरपुर (सुपौल) ।
एक घर में जबरन 5 लोगों ने घुसकर गृहस्वामिनी व उसकी बेटी के साथ बेहरमी से मारपीट किया। दोनों का ईलाज वीरपुर के एलएन अस्पताल में चल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात लगभग 8 बजे परमानंदपुर पंचायत के रानीपट्टी वार्ड 1 की श्यामा देवी के घर में जबरन 5 लोग घुसकर मारपीट कर महिला श्यामा देवी और पुत्री जासु कुमारी को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए घायलों को वीरपुर एलएन अस्पताल भेजा गया। जहाँ दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया।
इस संबंध में पीड़ित महिला श्यामा देवी ने
बताया कि गांव के ही दिलीप पासवान, गजेंद्र पासवान व अन्य लोगों द्वारा जबरन घर
में घुसकर उन्हें और उनकी बेटी के साथ मारपीट की गई जिससे वे मूर्छित होकर गिर गई।
पीड़ित पक्ष ने बीरपुर थाना में उन सभी लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। इस संबंध में
एलएन अस्पताल बीरपुर के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ कुमार वीरेंद्र ने बताया कि महिला की
स्थिति खतरे से बाहर है। हालांकि युवती जासु कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं