![]() |
फोटो - मंत्री वन एवं पर्यावरण |
आश नारायण मिश्रा/ वीरपुर(सुपौल)।
शनिवार को नेपाल से आये चार हाथियों के झुंड द्वारा बसंतपुर पंचायत के लालपुर, फतेपुर के वार्ड 1 और 8 में मचाये उत्पात से हुए फसल और दुकानों की क्षति पर वन एवं पर्यावरण संरक्षण मंत्री नीरज कुमार सिंह ‘बबलू’ ने संज्ञान लेते हुए वन विभाग को अविलम्ब जांच रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने नेपाल से आने वाले जंगली हाथी की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा उठाये गए कदम के साथ ही हाथी से हुए अब तक के जान माल के नुकसान और उसमें दिए गए मुआवजे की पूरी जानकारी के साथ ही इस समस्या के स्थायी समाधान के उपाय की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
बसंतपुर वार्ड 8 निवासी प्रो.डी झा, उमेश झा, मुखिया प्रतिनिधि देव् कृष्ण यादव, रामजी यादव ने बताया कि नेपाल से आने वाली जंगली हाथी से हमलोग पिछले 10 सालों से परेशान हैं। वन विभाग ने अपने स्तर से अभी तक जो भी प्रयास किया वह इन हाथियों को रोकने में सफल नहीं हो सका परन्तु अब विभागीय मंत्री के संज्ञान लेने से क्षेत्र के लोगों को उम्मीद जगी है कि समस्या का कोई मुक्कमल समाधान निकलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं