ग्रामीणों का आरोप- गुणवत्ताविहीन हो रहा है निर्माण कार्य, मानक का नहीं रखा जा रहा है ख्याल. स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगा है
ग्रामीण कार्य विभाग के जेई मुरारी प्रसाद के अनुसार इस बार इसको छोड दिया जाय, आगे से कार्य मे कोई खामियां नहीं आएगी।स्थानीय लोगो ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी इतनी चरम पर है कि प्राक्कलन के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं करवाया जा रहा है। लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार के द्वारा जीएसबी का कार्य करवाया जा रहा है लेकिन जीएसबी प्राकलन के विपरीत मात्र तीन चार इंच मोटाई में कर रहा है साथ ही जीएसबी में पलटा गिट्टी के बदले उजला गिट्टी दिया जा रहा है। हद इस बात की भी है कि गिट्टी बालू के बदले ठीकेदार के द्वारा भेंगा धार से निकाले गए मिट्टी में गिट्टी का कुछ अंश मिलाकर जीएसबी का कार्य करवाया जा रहा है जिसे देखने वाला कोई भी विभागीय अधिकारी नहीं है। लोगों ने कहा कि ठेकेदार और विभगिय अधिकारी के मिलीभगत से ही उक्त सड़क का घटिया निर्माण करवाया जा रहा है।
विभाग के एसडीओ विशाल कुमार ने बताया कि कार्य स्थल पर जाकर खुद से निर्माण कार्य का निरीक्षण किया है, कार्य बिलकुल सही और प्राकल्लन के अनुरूप चल रहा है।
नियमों का नहीं किया गया है पालन –
ग्रामीणों का आरोप है कि नियमानुसार किसी भी सरकारी योजना के निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित जानकारी कार्य स्थल पर बोर्ड लगाना होता है। लेकिन ठेकेदार द्वारा बिना बोर्ड के ही निर्माण कार्य किया जा रहा है और निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। विरोध करने पर ठेकेदार द्वारा धमकी दी जाती है।आजादी के बाद बन रही है पहली सड़क –
इस सड़क के निर्माण से लोगों की उत्सुकता इसलिए भी है कि आजादी के बाद इस क्षेत्र में यह पहली सड़क बन रही है। लिहाजा दशकों से आवागमन की जिल्लत झेलने वाले लोगों को आस जगी है कि इस सड़क निर्माण बाद लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। लेकिन सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने सड़क निर्माण की अनुमति तो प्रदान कर दी लेकिन ठेकेदार की मनमानी से ऐसा लगता है कि सड़क बनने के बाद कितना दिन चलेगा पता नही ।ठेकेदार ने कहा ठीक चल रहा है कार्य -
इस संबंध में जब कंस्ट्रक्सन कंपनी के ठेकेदार राकेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि काम ठीक ठाक चल रहा है। ग्रामीण बेवजह गुणवत्ता में कमीं का आरोप लगा रहे है, जबकि कार्य मानक के अनुरूप किया जा रहा है।कहते है जेई -
इस बावत ग्रामीण कार्य विभाग के जेई मुरारी प्रसाद से पूछने पर बताया कि सर इस बार इसको छोड दिया जाय, आगे से कार्य मे कोई खामियां नहीं आएगी।कहते हैं एसडीओ -
इस बाबत जब विभाग के एसडीओ विशाल कुमार से पूछा गया तो बताया कि हमने कार्य स्थल पर जाकर खुद से निर्माण कार्य को देखा है, कार्य ठीक ठाक चल रहा है। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जब से कार्य प्रारंभ हुआ है तब से एक भी विभागीय अधिकारी कार्य स्थल पर नहीं पहुँचे है। कार्य स्थल पर अब तक कार्य प्राकलन से सम्बंधित सूचना पट्ट (बोर्ड) नहीं लगा है और न ही निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है।रिपोर्ट @ दीपक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं