अररिया (राज टाइम्स)
बिहार के सिमांचल क्षेत्र के उभरते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा हत्या को लेकर सिकटी प्रखंड जदयू मीडिया प्रभारी दीपक कुमार राज ने बहुत दुःख प्रकट करते हुए कहा की हमलोगो ने बिहार की एक बड़ी सान को खो दिया ,मै सुशांत सिंह राजपूत की आत्म हत्या से बहुत ही आहत महसूस कर रहा हूँ ,भगवान ईनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे, और ईस दुःख की घड़ी मे उनके परिवार को ईश्वर सहनशक्ति दे,
और कहा की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डिस्प्रेसन मे आकर ईतनी बड़ी कदम उठाने का मतलब है सुशांत सिंह राजपूत को मानसिक रूप से अधिक ट्रोचर किया गया है जिससे ईन्होने ने ईतना बड़ा कदम उठाया है,
उक्त खबर से पता चला है की सुशांत सिंह राजपूत को सात साईन किये फिल्म से निकाल दिया गया और मुम्बई के करन जौहर जैसे और भी बड़े हस्ती वाले एक्टर के द्वारा उन्हे बार बार पडताडित होना जिससे सुशांत सिंह राजपूत को डिप्रेशन मे आने की बहुत बड़ी वजह बन गयी ,जिससे उन्होने अपनी आत्महत्या वजह बानी ली और ईसं संसार को त्याग दिया ,
ईस नये उभरते सितारे को न्याय जरूर मिलनी चाहिए, और ईस पर सीबीआई जांच होनी चाहिये ताकि सुशांत सिंह राजपूत जैसे उभरते एक्टर की आत्म हत्या जैसे कोई और दूसरे एक्टर भी मजबूर होकर ये कदम और ना उठाये ,
कोई टिप्पणी नहीं